छप्पर रखने से मना करने पर दंपति को पीटा

बिंदु वर्मा ब्यूरो चीफ

प्रतापगढ़। छप्पर रखने से मना करने पर बड़े भाई ने छोटे भाई व भयाहू पर लाठी-डंडे, कुल्हाड़ी व फावड़े से हमला बोल दिया। जिससे दंपति गंभीर रूप से घायल हो गए।
ठनेपुर गांव के रहने वाले जयसिंह सरोज का आरोप है कि उसके हिस्से की जमीन पर उसका बड़ा भाई जबरन टीन शेड रख रहा था। जब उसने इसका विरोध किया तो आरोप है कि बड़े भाई परिवारी जनों के संग एक राय होकर उसके व उसकी पत्नी के ऊपर लाठी-डंडे व धारदार हथियार से हमला कर दिया जिससे दंपति गंभीर रूप से घायल हो गए।
घायल बुधवार को शिकायत लेकर कोतवाली पहुंचे और आरोपियों के विरुद्ध नामजद तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है। पुलिस ने घायलों को मेडिकल परीक्षण के लिए भेजा है और मामले की जांच पड़ताल कर रही है।