प्रेमी युवक के ऊपर प्रेमिका ने लगाया शारीरिक शोषण का आरोप

राजेंद्र प्रसाद संवाददाता

टिकैतनगर। थाना मोहम्मदपुर खाला की रहने वाली एक लड़की ने कोतवाली टिकैतनगर अंतर्गत एक गाँव के एक लड़के पर बीते तीन सालो से प्रेम प्रसंग में फंसाकर शादी का झांसा देकर शारीरिक शोषण करने का आरोप लगाया है। दो दिन बाद लड़के का कही अलग विवाह तय हो जाने पर कुपित प्रेमिका घंटो न्याय पाने की उम्मीद में परिवार सहित कोतवाली टिकैतनगर में बैठी रोती बिलखती रही। और बार बार यही कहती रही कि अगर न्याय न मिला तो अपनी जीवन लीला समाप्त कर लूंगी। लेकिन इतने पर भी खाकी का दिल न पसीजा और वह देर रात तक मामले को रफा दफा करने में ही लगी रही।

थाना मोहम्मदपुर खाला की रहने वाली एक लड़की ने कोतवाली टिकैतनगर अंतर्गत ग्राम कूड़ा डालमऊ के गोविंद पुत्र रामजस चौहान पर आरोप लगाते हुए तहरीर देकर कोतवाली टिकैतनगर पहुंची उसके अनुसार गोविंद चौहान व उसका प्रेम प्रसंग बीते तीन वर्षों से चल रहा था। पीड़िता के अनुसार इस दौरान गोविंद ने उससे शादी करने का वादा करके कई बार उसका शारीरिक शोषण भी किया। बीती रात जब उसे यह पता चला कि उसके प्रेमी का विवाह अगले दो दिन बाद 24 मई की तारीख को किसी अन्य लड़की के साथ होना तय हुआ है। तो वह आनन-फानन में अपनी तहरीर लेकर कोतवाली टिकैतनगर आ पहुंची। लड़की व उसके परिजन खाकी के सामने घंटो रोते बिलखते रहे। लेकिन इतने पर भी खाकी का दिल न पसीजा। और वह देर रात तक मामले को सिर्फ रफा-दफा करने में ही लगी रही। हद तो तब हो गई कि जब कोतवाली परिसर के अंदर कुछ स्थानीय नेता लड़की व उसके परिजनों पर सुलह समझौता कर लेने का अनैतिक दबाव बनाते हुए दिखे। इस सम्बंध में उपनिरीक्षक कृष्ण बलि सिंह ने बताया कि तहरीर मिली है। मामले में उचित कार्यवाही की जाएगी।