सड़क हादसे में घायल सफाई कर्मी की इलाज के दौरान हुई मौत

बिंदु वर्मा ब्यूरो चीफ

प्रतापगढ़। पट्टी बिते तीन दिन पूर्व ड्यूटी पर जा रहे सफाई कर्मी को अज्ञात वाहन ने जोरदार टक्कर मार दी थी। मौके पर जुटे राहगीरों व स्थानीय लोगों ने गंभीर हालत में इलाज के लिए सीएचसी पट्टी भिजवाया था। जहां पर चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के पश्चात हालत गंभीर होने पर जिला चिकित्सालय रेफर किया। जहां पर उसकी हालत गंभीर देखते हुए चिकित्सकों ने प्रयागराज के लिए रेफर कर दिया था। जहां पर घायल सफाई कर्मी रामकुमार पुत्र पारसनाथ निवासी ग्राम चरैया थाना पट्टी जनपद प्रतापगढ़ का इलाज प्रयागराज के जीवन ज्योति हॉस्पिटल में चल रहा था इलाज के दौरान चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। इसकी सूचना जब परिजनों को हुई तो परिजनों में कोहराम मच गया।