कोटे के चयन में धांधली का आरोप

बिंदु वर्मा ब्यूरो चीफ 

प्रतापगढ। पट्टी तहसील क्षेत्र के चौमरी गांव में गुपचुप तरीके से कोटे का चयन किए जाने का विरोध जब समूह की महिलाओं ने किया तो आरोप है कि उनके साथ गाली-गलौज व अभद्रता की गई एवं जाति सूचक गालियां दी गई जिसकी शिकायत समूह की महिलाओं ने पुलिस से करते हुए कार्रवाई की मांग की है।
चौमरी गांव में कई महीने से सस्पेंड कोटे का गुपचुप तरीके से चयन किए जाने की जानकारी जब समूह के अध्यक्ष व अन्य महिलाओं को हुई तो मामले का समूह की महिलाओं व अध्यक्ष द्वारा विरोध किया गया आरोप है कि इस दौरान समुदाय विशेष के लोगों द्वारा समूह की महिलाओं के साथ गाली-गलौज करते हुए अभद्र व्यवहार किया गया जिसकी शिकायत लेकर समूह की अध्यक्ष हिंदू पत्नी अशोक कुमार गौतम समूह की अन्य महिलाओं के साथ कोतवाली लेकर पहुंची और मामले में गंभीर आरोपों की शिकायत पुलिस से करते हुए कार्रवाई की मांग की है मिले शिकायती पत्र के आधार पर पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर रही है।