घर में घुसकर मचाया तांडव, असलहे के बट से किया हमला शिकायत पुलिस
घर में घुसकर मचाया तांडव, असलहे के बट से किया हमला शिकायत पुलिस

घर में घुसकर मचाया तांडव, असलहे के बट से किया हमला शिकायत पुलिस
बिंदु वर्मा ब्यूरो चीफ
प्रतापगढ़, पट्टी। पुरानी रंजिश को लेकर आरोपियों ने दबंगई दिखाते हुए घर में घुस गए। वहीं पर महिलाओं को मारने पीटने लगे। इसका विरोध करने पर युवक को ने असलहे की बट से मारकर घायल कर दिया। पीड़ित ने कोतवाली में शिकायती पत्र देकर कार्रवाई की मांग की है।
कोतवाली क्षेत्र के गोविंदपुर गांव का रहने वाले सुरेंद्र वर्मा ने बताया कि उसके गांव के ही कुछ लोग उससे पुरानी रंजिश रखते हैं। बीती रात उसके घर में घुसकर चार लोगो ने महिलाओं के साथ छेड़खानी करने लगे। घर का सामान तोड़ने लगे सुरेंद्र ने जब इसका विरोध किया तो असलहे की बट से उसके सिर पर हमला बोल दिया। जिससे उसे काफी चोटें आई हैं।इस संबंध में पट्टी कोतवाली में शिकायती पत्र देकर आरोपियों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की मांग की है। इस मामले में जब कोतवाल नंदलाल सिंह से बात किया गया तो उन्होंने बताया कि प्रार्थना पत्र मिला है जांच कर विधिक कारवाई की जाएगी।