जमीनी विवाद को लेकर भाई भतीजे ने वृद्धि को पीटा

बिंदु वर्मा ब्यूरो चीफ

प्रतापगढ़।पट्टी जमीन विवाद को लेकर भाई व भतीजे ने वृद्ध की लाठी-डंडों से जमकर पिटाई कर दी। पीड़ित ने मामले की लिखित शिकायत देते हुए कार्रवाई की मांग की है।
कोतवाली क्षेत्र के रामपुर मेला गांव के रहने वाले फूलचंद ने आरोपित किया है कि जमीनी विवाद को लेकर उसके सगे भाई रामराज व उसके दो बेटों ने रविवार को उसे जमकर मारा पीटा । लोगों के बीच-बचाव से किसी तरह उसकी जान बची बृद्ध कोतवाली पहुंचा आरोपियों के खिलाफ प्रार्थना पत्र देकर कार्रवाई की मांग की है। पुलिस तहरीर के आधार पर मामले की जांच पड़ताल में जुटी हुई है।