जमीन विवाद को लेकर आपस में भिड़ी महिलाएं छप्पर में आग लगाने का आराेप
जमीन विवाद को लेकर आपस में भिड़ी महिलाएं छप्पर में आग लगाने का आराेप

जमीन विवाद को लेकर आपस में भिड़ी महिलाएं छप्पर में आग लगाने का आराेप
बिंदु वर्मा ब्यूरो चीफ
प्रतापगढ़।पट्टी आबादी की जमीन को लेकर दो परिवार की महिलाएं आपस में भिड़ गई । जब तक लोग बीच-बचाव करते तब तक एक महिला ने आवासी छप्पर में आग लगा दिया। जिससे उसमें रखा सारा गृहस्थी का सामान जलकर राख हो गया। सूचना पर पहुंची फायर ब्रिगेड की गाड़ी ने किसी तरह आग पर काबू पाया। पट्टी कोतवाली क्षेत्र के दोनई गांव की सीमा पत्नी परवीन कुमार दुबे का आरोप है कि पड़ोसियों से एक जमीन का विवाद उससे चल रहा है इसी विवादित जमीन पर एक महिला टीन सेड रख रही थी। जिसका विरोध करने पर वह अपनी बेटियों के साथ उसे पीटने के लिए दौड़ा लिया वह भाग कर किसी तरह चांद चाहिए। आरोप है कि गुस्साई महिलाओं ने उसके आवासी छप्पर में आग लगा दिया। जिससे उसमें रखा अनाज बिस्तर सहित सब कुछ जलकर राख हो गया। हल्ला गुहार पर जुटे आसपास के लोगों व सूचना पर पहुंची फायर ब्रिगेड ने किसी तरह आग पर काबू पाया लेकिन तब तक गृहस्थी का सारा सामान जलकर राख हो गया था। घटना की सूचना पीड़ित महिला ने पट्टी कोतवाली में दी है। कोतवाल नंदलाल सिंह का कहना है कि इस तरह का प्रार्थना पत्र मिला है छानबीन के लिए पुलिस गांव भेजी गई।