साईकिल सवार को बचानें में मोटर साईकिल सवार हुआ घायल

बिंदु वर्मा ब्यूरो चीफ

प्रतापगढ़।पट्टी तहसील मुख्यालय से मोटर साइकिल सवार होकरअपने घर जारहा था कि अभी वह सुभवा गांव के समीप पहुंचा था कि सामने से आ रहे साइकिल सवार को बचाने के चक्कर मोटरसाइकिल अनियंत्रित हो कर सड़क पर गिरगाय और गंभीर रूप से घायल हो गया।

कोतवाली क्षेत्र के दुकरा गांव के रहने वाले जगरूप किसी काम से तहसील मुख्यालय आया हुआ था ।पट्टी बाजार से वह शनिवार की देर रात्रि अपनी बाइक से घर के लिए निकला था कि अभी वह सुभवा गांव के समय पहुंचा था ।इसी बीच एक साइकिल सवार को बचाने के चक्कर में बाइक लेकर सड़क पर गिर गया जिससे वह गंभीर रूप से चोटिल हो गया तथा विनय तिवारी आदि लोगों की मदद से उसे पट्टी सीएससी लाया गया जहां पर उसका उपचार चल रहा है।