विपक्षी नहीं करने दे रहे हैं मकान का निर्माण

बिंदु वर्मा ब्यूरो चीफ

प्रतापगढ़।पट्टी। मकान का निर्माण विपक्षी नहीं करने दे रहे हैं पीड़ित ने मामले की उच्च क्यारियों से शिकायत करते हुए न्याय की गुहार लगाई है।

कोतवाली क्षेत्र के पूरे बोधराम मैंनहा गांव के रहने वाले प्रमेंद्र कुमार ने आरोप लगाया है कि वह अपने जमीन में मकान का निर्माण कर रहा है । पड़ोस के रहने वाले विपक्षियों ने मकान निर्माण नहीं करने दे रहे हैं जिससे पीड़ित हैरान और परेशान है। बिरोध करने पर विपक्षी आमादा फौजदारी हो जाते है और मरने पीटने की धमकी देते है। जिससे पीड़ित परेशान है। फिलहाल इस मामले में पीड़ित ने पट्टी कोतवाली में शिकायत करते हुए न्याय की गुहार लगाई है। पुलिस तहरीर के आधार पर मामले की जांच पड़ताल में जुटी हुई है।