प्रतापगढ़ जनपद अंतर्गत विकासखंड शिवगढ़ क्षेत्र बीरापुर आंगनबाड़ी केंद्र में वितरण हुआ बाल पुष्टाहार
प्रतापगढ़ जनपद अंतर्गत विकासखंड शिवगढ़ क्षेत्र बीरापुर आंगनबाड़ी केंद्र में वितरण हुआ बाल पुष्टाहार

ब्रेकिंग पीआई न्यूज़ फतनपुर प्रतापगढ़।
प्रतापगढ़ जनपद अंतर्गत विकासखंड शिवगढ़ क्षेत्र बीरापुर आंगनबाड़ी केंद्र में वितरण हुआ बाल पुष्टाहार
प्रतापगढ़।बीरापुर प्राथमिक विद्यालय प्रथम में चल रहे प्री प्राइमरी आंगनबाड़ी केंद्र की कार्यकत्री खुशबू चौरसिया, सहायिका विमला देवी ने वितरण किया बाल पुष्टाहार।
आंगनबाड़ी केंद्र पर 500 ग्राम रिफाइंड आयल और एक किलोग्राम चने की दाल और 1 किलोग्राम दलिया सभी धात्रियों एवं गर्भवती महिलाओं को किया गया वितरण।
क्षेत्रवासियों का मानना है की आस पास के केंद्रों से बेहतर बीरापुर केंद्र पर प्री प्राइमरी शिक्षा के अंतर्गत बाल पुष्टाहार वितरण हमेशा से गरीब हो या कमजोर सभी को खुशबू चौरसिया के द्वारा वितरण किया जाता है।
संवाददाता मनोज कुमार वेणु की रिपोर्ट।