बाइकों के भिड़ंत में में छात्रा समेत तीन घायल, सीएचसी से जिला अस्पताल रेफर

बिंदु वर्मा ब्यूरो चीफ
प्रतापगढ़।पट्टी कोतवाली क्षेत्र के अलग अलग हुई मार्ग दुर्घटना में छात्र समेत तीन लोग घायल हो गए। घायलों को इलाज के लिए सीएचसी भिजवाया गया। आसपुर देवसरा थाना क्षेत्र के सैफाबाद बाजार निवासी प्रमोद मिश्र 34 पट्टी तहसील मुख्यालय से सैफाबाद अपने घर जा रहे थे। सुबह 9:30 बजे मुजाही बाजार के निकट ट्रक को ओवरटेक कर रहे थे। इसी बीच बुलेट सवार ने पटरी पर खड़े होने के बावजूद उन्हें जोरदार टक्कर मार दी। इस दुर्घटना में उन्हें गंभीर चोटें आई हैं। दूसरी दुर्घटना पट्टी चांदा मार्ग पर महरूपुर गेट के पास दोपहर में हुई। कोतवाली इलाके के सरसतपुर निवासी अपनी रिश्तेदार उर्मिला पत्नी अंगनू राम को बाइक से दवा दिलाने सैफाबाद बाजार गए थे। वापस लौटते समय दोपहर 12:00 बजे करीब अज्ञात बाइक सवार ने उन्हें जोरदार टक्कर मार दी। इस दुर्घटना में उर्मिला को गंभीर चोटें आई है। इसी तरह कोहंडौर इलाके के अतरसंड निवासी महेंद्र कुमार अपनी साली सुमन देवी बीए की छात्रा को बाइक से लेकर पट्टी आ रहे थे। भदौना गांव के समीप बाइक सवार ने उन्हें जोरदार टक्कर मार दी। जिसमें बाइक पर मौजूद सुमन देवी को गंभीर चोटे आई हैं। स्थानीय ग्रामीणों के सहयोग से सभी घायलों को इलाज के लिए सीएचसी लाया गया। जहां उनका इलाज चल रहा है। जहां पर गंभीर लोगों को जिला अस्पताल रेफर कर दिया।