संदिग्ध परिस्थितियों में अधेड़ ने फांसी लगाकर दी जान सूचना पर पहुंची पुलिस शव को कब्जे में लेकर पीएम को भेजा
संदिग्ध परिस्थितियों में अधेड़ ने फांसी लगाकर दी जान सूचना पर पहुंची पुलिस शव को कब्जे में लेकर पीएम को भेजा

संदिग्ध परिस्थितियों में अधेड़ ने फांसी लगाकर दी जान
सूचना पर पहुंची पुलिस शव को कब्जे में लेकर पीएम को भेजा
बिंदु वर्मा ब्यूरो चीफ
प्रतापगढ़।पट्टी कोतवाली क्षेत्र के सराय चूल्हा गांव में अधेड़ में फांसी लगाकर जान दे दी। सुसाइड नोट में मृतक ने मौत का जिम्मेदार खुद को बताया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
कोतवाली क्षेत्र के सराय छिवलहा गांव के दयाशंकर मौर्य (52) मुंबई में रहते हैं वहां कुछ दिनों पूर्व घर पर आए थे पत्नी सहित परिवार के लोग मुंबई में ही हैं। शुक्रवार की सुबह छत में लगे चुल्ले से रस्सी के सहारे उन्हें घर पर मौजूद परिवार के लोगों ने लटकते देखा तो सनसनी फैल गई। परिजनों ने आनन फानन में नीचे उतारा। सीएचसी पट्टी ले लेकर आए यहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया।
परिजनों ने बताया कि सुबह भोर में दयाशंकर मौर्य घर के छत में लगे चुल्ले से लटक रहे थे। उनके पास से एक सुसाइड नोट मिला है। जिसमे लिखा गया है कि मैं अपनी मौत का जिम्मेदार हूँ। मेरे मरने के बाद मेरे घर वालो को परेशान न किया जाए। मृतक के भाई रामशंकर ने पुलिस को तहरीर दी। तहरीर के आधार पर पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस जांच पड़ताल में जुटी हुई है।