पति व ससुरालीजनों पर विवाहिता ने लगाया मारपीट घर से भगाने का आरोप
पति व ससुरालीजनों पर विवाहिता ने लगाया मारपीट घर से भगाने का आरोप

पति व ससुरालीजनों पर विवाहिता ने लगाया मारपीट घर से भगाने का आरोप
बिंदु वर्मा ब्यूरो चीफ
प्रतापगढ़।पट्टी,आसपुर देवसरा थाना क्षेत्र के डाही गांव की रहने वाली विवाहिता ने आरोपित किया है कि उसके पति व घर के अन्य परिजनों द्वारा बार-बार दहेज की मांग कर रहे हैं।पीड़िता ने मामले की नामजद शिकायत करते हुए पुलिस से न्याय की गुहार लगाई है।
आसपुर देवसरा थाना क्षेत्र के डाही गांव की रहने वाली अनीता पत्नी जयप्रकाश यादव का आरोप है कि उसकी शादी 2017 में हिंदू रीति रिवाज से हुई थी। हैसियत के मुताबिक दान दहेज भी दिया गया था। इसके बावजूद भी उसे दहेज को लेकर प्रताड़ित किया जा रहा था। पीड़िता ने बताया कि शुक्रवार की सुबह 7:00 उसके पति व पति के भाई ओमप्रकाश मारने पीटने लगे। और बोले कि दहेज लेकर आओ तभी घर में रहने देंगे। नहीं तो घर से भगा देंगे वहीं पर पीड़िता ने आरोपित किया है कि उसे जहर भी दिया गया था। और इसकी सूचना जब मायके वालों को लगी तो वह लोग उसके घर पहुंचे उसे लेकर सीएचसी अमरगढ़ ले गए जहां पर उसका इलाज कराया गया। फिलहाल इस मामले में विवाहिता ने तहरीर देकर न्याय की गुहार लगाई है। पुलिस तहरीर के आधार पर जांच पड़ताल में जुटी हुई है।