बैनामे की जमीन पर दबंग पड़ोसी नहीं कर ने दे रहे हैं कब्जा

बिंदु शर्मा ब्यूरो चीफ

प्रतापगढ़।पट्टी आसपुर देवसरा क्षेत्र के रघवापुर गांव में बैनामे की जमीन दबंग पड़ोसी कब्जा कर रहे है। पीड़ित ने मामले की कई बार कर चुका है आसपुर देवसरा थाने पर शिकायत पुलिस नहीं कर रही है कोई कार्यवाही जिससे दबंगों के हौसले बुलंद है।
आसपुर देवसरा थाना क्षेत्र के राघवापुर गांव के रहने वाले संजय तिवारी ने आरोप किया है कि घर के बगल एक जमीन का बैनामा लिया हुआ है लेकिन विपक्षी उसपर कब्जा कर रहे हैं। इस मामले में पीड़ित ने कई बार आसपुर देवसरा थाने में शिकायती पत्र दिया है लेकिन पुलिस द्वारा कोई कार्यवाही नहीं हो रहा है कि इससे पीड़ित काफी परेशान है। पीड़ित पक्ष से बातचीत करते हुए पीड़ित ने बताया कि जिस जमीन को खरीदा गया था उस पर चारों तरफ से चिंदी करण किया गया था जिसके एवज में टीन सेट बांस बल्ली इत्यादि लगाकर बेनामी की जमीन को चिन्हित किया गया था किंतु पड़ोसी लोगों की संख्या अधिक होने की वजह से पीड़ित पक्ष तन्हा एवं अकेला हो जाता है जिसके एवज में पीड़ित जब थाना इत्यादि पर न्याय की गुहार लगाता है तो उसकी सुनवाई न्यायोचित नहीं हो पाती है जिसे लेकर पीड़ित पक्ष हतप्रभ है।