जमीनी विवाद में विपक्षियों  अमादा फौजदारी होने का आरोप दी जान से मारने की धमकी

बिंदु वर्मा ब्यूरो चीफ

प्रतापगढ़।पट्टी। विवादित जमीन पर विपक्षी कब्जा कर रहे थे मना करने पर आमादा फौजदारी हो गए। पीड़ित ने भागकर अपनी जान बचाई और मामले की नामजद शिकायत आसपुर देवसरा पुलिस से करते हुए कार्रवाई की मांग की है।
आसपुर देवसरा थाना क्षेत्र के सोनपुरा गांव के रहने वाले सुरेश चंद्र उपाध्याय ने आरोपित किया है कि उसके पड़ोसियों से जमीन का विवाद चल रहा है। जमीन का धारा 124 के अंतर्गत पैमाइश हुई थी पत्थर नसब भी किया गया था। उपरोक्त विपक्षी गण बृहस्पतिवार कि सुबह 7 बजे के आसपास आए और कब्जा करने लगे जब पीड़ित को जानकारी हुई तो वह मौके पर पहुंचे और उपरोक्त लोगों को मना करने के लगे। इस दौरान आरोप है कि उक्त लोग अमादा फौजदारी हो गए और लाठी डंडा लेकर मारने पीटने के लिए दौडा़ लिए। पीड़ित ने भागकर अपनी जान बचाई फिलहाल इस मामले में पुलिस को शिकायती पत्र देते हुए पीड़ित ने कार्रवाई की मांग की है। पुलिस तहरीर के आधार पर मामले की जांच में जुटी है।