अंतू थाना प्रभारी जितेंद्र सिंह पर मुकदमा दर्ज कराने और निलंबन की कार्रवाई को लेकर धरने पर बैठे अधिवक्ता

प्रतापगढ़।मतगणना के दिन राजकीय इंटर कालेज स्थित मतगणना केंद्र के गेट पर जूनियर बार एसोसिएशन के महामंत्री सन्तोष मिश्रा ने अंतू थाना प्रभारी जितेंद्र सिंह पर लगाया था मारपीट का आरोप,

मतगणना के दिन अंतू पुलिस से हुई झड़प के बाद बैठे धरने पर बैठे थे महामंत्री संतोष मिश्रा राजकीय इंटर कॉलेज के गेट पर तैनात थाना प्रभारी अंतू जितेंद्र सिंह पर मारपीट गाली गलौज व कपड़े फाड़ने का लगाया था आरोप इसी मामले को लेकर आज अधिवक्ता अध्यक्ष सहित सैकड़ों अधिवक्ताओं ने सदर कचहरी परिसर में किया धरना प्रदर्शन,

अधिवक्ता महामंत्री संतोष मिश्रा के साथ हुई मारपीट व गाली-गलौज के मामले को लेकर सदर कचहरी के सभी अधिवक्ताओं ने जिले के उच्च अधिकारियों से थाना प्रभारी अंतू जितेंद्र सिंह के ऊपर निलंबन के साथ साथ मुकदमा दर्ज कर कार्यवाही की कर रहे मांग।

रिपोर्ट।
सूरज कुमार शर्मा पी आई न्यूज़ टीम प्रतापगढ़ उत्तर प्रदेश।