बाइक सवार को अज्ञात वाहन ने मारी टक्कर गंभीर हालत में जिला अस्पताल रेफर
बाइक सवार को अज्ञात वाहन ने मारी टक्कर गंभीर हालत में जिला अस्पताल रेफर

बाइक सवार को अज्ञात वाहन ने मारी टक्कर गंभीर हालत में जिला अस्पताल रेफर
बिंदु वर्मा ब्यूरो चीफ
प्रतापगढ़।पट्टी घर लौट रहे बाइक सवार युवक को तेज रफ्तार पिकअप ने जोरदार टक्कर मार दी। इस दुर्घटना में बाइक सवार युवक का एक पैर बुरी तरह से जख्मी हो गया है। उधर से गुजर रहे भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के जिला उपाध्यक्ष ने 108 एंबुलेंस से सीएचसी भिजवाया। जहां उसकी गंभीर हालत के चलते चिकित्सकों ने जिला अस्पताल रेफर कर दिया है ।
आसपुर देवसरा थाना क्षेत्र के सेतापुर गांव निवासी अंकित पुत्र राकेश उम्र लगभग 24 वर्ष पट्टी बाजार से अपने घर जा रहा था। इस दौरान जब वह कलियनापुर नहर पुलिया के पास पहुंचा था कि सामने से आ रही तेज रफ्तार पिकअप डाला ने उसकी बाइक में जोरदार टक्कर मार दी। जिससे वह सड़क पर गिर कर गंभीर रूप से घायल हो गया। इस दौरान उधर से गुजर रहे भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के जिला उपाध्यक्ष मोहम्मद कलीम वहां रुके और 108 एंबुलेंस बुलाकर घायल को सीएचसी पट्टी भिजवाया और अपने फोन से ही परिजनों को भी घटना की सूचना दी। सूचना मिलने के बाद परिजन भी पहुंच गए। जहां से अंकित की गंभीर हालत के चलते चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल रेफर कर दिया है। जहां उसकी हालत गंभीर बताई जा रही है।