पति के साथ भट्टे पर मजदूरी करने आई अधेड़ महिला को जहरीले जंतु ने कांटा मौत

बिंदु वर्मा  ब्यूरो चीफ

प्रतापगढ़।पट्टी पति के साथ भट्टे पर मजदूरी करने आई विवाहिता को भोर में जहरीले जंतु ने काट लिया उसे इलाज के लिए स्वरूपरानी मेडिकल कॉलेज प्रयागराज ले जाया गया जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया परिजन शव लेकर भट्टे पर लौटे भट्ठा मालिक की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया है। पट्टी कोतवाली क्षेत्र के अशुढ़ी गांव में गांव निवासी अभय राज सिंह का भट्ठा अरसा पूर्व से चलता आ रहा है उनके भट्टे पर उड़ीसा से करीब 20 मजदूर बीते जनवरी माह से काम करने के लिए आए हुए हैं। उड़ीसा प्रदेश के जामली निवासी मयंक राज साहू अपनी पत्नी फगनी साहू के साथ मजदूरी करने आया हुआ था रविवार की भोर 4:30 बजे फ़गनी बिस्तर पर सो रही थी तभी उसे किसी जहरीले जंतु ने काट लिया वह शोर मचाए तो आसपास के मजदूर दौड़ कर उसके पास आए पर तब तक वह वहां से भाग चुका था उसे आनन-फानन में इलाज के लिए सीएचसी पट्टी लाया गया जहां से चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल रेफर कर दिया वहां भी महिला की गंभीर हालत के चलते मेडिकल कॉलेज स्वरूपरानी प्रयागराज भेजा गया जहां पर चिकित्सकों ने महिला को मृत घोषित कर दिया परिजन उसे लेकर असुढ़ी स्थित ईट भट्टे पर आए जहां पर भट्ठा मालिक अभय राज सिंह ने घटना की जानकारी पुलिस को दी सूचना पर पट्टी पुलिस मौके पर पहुंची शव को कब्जे में लेकर पंचनामा कर देर शाम पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया महिला की मौत से साथी मजदूरों में शोक की लहर देखी गई

शव से लिपटकर बिलख पड़े दो मासूम

पट्टी। उड़ीसा प्रांत के जामली निवासी मयंक राज साहू अपनी पत्नी फगनी साहू उम्र 38 वर्ष बेटे चंद्रशेखर उम्र 12 वर्ष बेटी अनीशा उम्र 14 वर्ष के साथ रहकर मजदूरी कर परिवार का पति-पत्नी भरण पोषण कर रहे थे जहरीले जंतु के काटने से फगनी की मौत हो गई शव जब भट्टे पर पहुंचा तो बेटे और बेटी शव से लिपटकर बिलख पड़े। जिसे देख वहां उपस्थित लोगों की आंखें भी सजल हो उठी।