नगर निकाय चुनाव की मतगणना आज शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराई गई


बाराबंकीlआदर्श नगर पंचायत टिकैतनगर के अध्यक्ष पद भाजपा प्रत्याशी जगदीश प्रसाद गुप्ता जी ने 2314 वोटों से विजई घोषित

सभासद प्रत्याशियों का वाडो का विवरण

वार्ड संख्या 1 नूर बाग पूर्वी अनुसूचित जाति महिला निर्दलीय से कलावती पत्नी कालीदीन ने 207 वोट हासिल 56 वोटो से जीत हासिल की

वार्ड संख्या 2 धधवारा पूर्वी से अनुसूचित जाति महिला निर्दलीय से रेखा देवी पत्नी उदय राज को कुल 151 वोट मिले जोकि 30 वोट से जीत हासिल की,

वार्ड संख्या 3 नूरबाग पश्चिमी से अनुसूचित जाति निर्दलीय प्रत्याशी राजकुमार पुत्र रामचंद्र ने कुल 124 वोट हासिल कर 37 वोटों से जीत हासिल की

वार्ड संख्या 4 सरावगी पश्चिमी अनारक्षित निर्दलीय प्रत्याशी सपन कुमार पुत्र अरुण कुमार ने 192 वोट हासिल कर 39 वोटों से जीत हासिल की

वार्ड नंबर 5 राय साहब की अन्य पिछड़ा वर्ग महिला निर्दलीय प्रत्याशी अर्चना पत्नी क्रांति कश्यप ने कुल 187 वोट हासिल किए जिनमें 32 वोट से विजई घोषित हुई
वार्ड संख्या 6 सरावगी पूर्वी महिला अन्य पिछड़ा वर्ग निर्दलीय प्रत्याशी लीला गुप्ता पत्नी अंकुर गुप्ता ने 346 वोट प्राप्त कर 25 वोटों से जीत हासिल की

वार्ड संख्या 7 नूर बाग उत्तरी अनारक्षित निर्दलीय प्रत्याशी जुबेर अहमद पुत्र कमाल अहमद ने 214 वोट हासिल कर 54 वोटो से विजई घोषित

वार्ड संख्या 8 से धधवारा उत्तरी अन्य पिछड़ा वर्ग निर्दलीय अशोक पुत्र श्रीपाल ने 179 अंक हासिल कर 31वोटो से विजई घोषित हुए प्रत्याशी

वार्ड संख्या 9 नवाब दक्षिणी अन्य पिछड़ा वर्ग निर्दलीय प्रत्याशी महेश प्रसाद राधेश्याम ने 100 वोट हासिल कर 53 वोटों से विजई घोषित हुए

वार्ड संख्या 10 भाई साहब पूर्वी अनारक्षित निर्दलीय प्रत्याशी राजेश शर्मा पुत्र राधेश्याम ने 246 वोट हासिल कर 49 वोटों से विजई घोषित हुए
सर पर सभासद का ताज होने से वार्ड में काफी उत्साह भी देखने को मिला तथा एक दूसरे को गले लगाकर धन्यवाद भी दिया समर्थकों ने गाजे-बाजे के साथ जीते हुए प्रत्याशियों को वार्डो में भ्रमण कराया

संवाददाता राजेंद्र प्रसाद