शांतिपूर्ण संपन्न हुई मतगणना पट्टी रामगंज में खिला कमल ढकवा में चली साइकिल कोहड़ौर रहा निर्दल के नाम
शांतिपूर्ण संपन्न हुई मतगणना पट्टी रामगंज में खिला कमल ढकवा में चली साइकिल कोहड़ौर रहा निर्दल के नाम

शांतिपूर्ण संपन्न हुई मतगणना पट्टी रामगंज में खिला कमल ढकवा में चली साइकिल कोहड़ौर रहा निर्दल के नाम
![]()
बिंदु वर्मा ब्यूरो चीफ
प्रतापगढ़।पट्टी। नगर निकाय चुनाव में शनिवार को पीजी कॉलेज पट्टी में प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला हुआ। शांतिपूर्ण तरीके से मतगणना संपन्न हो गई।
नगर पंचायत पट्टी में भाजपा प्रत्याशी अशोक जयसवाल को 2501 मत मिले जबकि सपा प्रत्याशी सुरेश जयसवाल को 1844 मत प्राप्त हुए। इस तरह से 657 वोटों से भाजपा प्रत्याशी ने सपा को करारी शिकस्त दी। वही ढकवा नगर पंचायत सपा पार्टी के नाम रही। सपा प्रत्याशी अशोक त्यागी को 3281 मत प्राप्त हुए। भाजपा प्रत्याशी दिनेश हरिजन को 2708 मत प्राप्त हुए। इस तरह से सपा प्रत्याशी ने भाजपा को 573 मतों से परास्त किया। भाजपा से टिकट मांग रहे निर्दल प्रत्याशी संदीप सरोज को 1360 मत प्राप्त हुए जो भाजपा की हार का मुख्य कारण माना जा रहा है। रामगंज नगर पंचायत में भाजपा प्रत्याशी राकेश सिंह को 4091 मत प्राप्त हुए जबकि सपा प्रत्याशी घनश्याम को 3263 मत प्राप्त हुए। इस तरह से 828 मतों से भाजपा ने सपा को करारी शिकस्त दी। वहीं कोहड़ौर नगर पंचायत निर्दल के नाम रही। निर्दल प्रत्याशी शीतला प्रसाद को 2584 मत प्राप्त हुए। जबकि भाजपा से चुनाव मैदान में रहे अमृतलाल को 1957 मत ही मिले इस तरह से 527 मतों से निर्दल प्रत्याशी ने भाजपा को शिकस्त दी। मतगणना के दौरान एडिशनल एसपी विद्यासागर एडीएम प्रतापगढ़ जहां घंटों मतगणना स्थल पर पहुंचकर मतगणना का जायजा लेते रहे। जबकि एसडीएम पट्टी देश दीपक सिंह तहसीलदार मनोज राय सीओ पट्टी दिलीप सिंह पट्टी कोतवाल नंदलाल सिंह कधई थाना अध्यक्ष धीरेंद्र ठाकुर आसपुर देवसरा थाना अध्यक्ष संजय पांडे के साथ तमाम प्रशासनिक अमला शांतिपूर्ण मतगणना संपन्न कराने के लिए पूरे दिन पसीना बहाता रहा। जिसका परिणाम रहा कि शांतिपूर्ण तरीके से मतगणना संपन्न हो गई। कहीं भी रिकाउंटिंग की नौबत नहीं आई। निष्पक्ष और शांतिपूर्ण मतगणना संपन्न होने पर अधिकारियों ने राहत की सांस ली।