आवारा मवेशी से टकराकर पीआरबी चालक हुआ घायल सीएससी मे कराया गया भर्ती

बिंदु वर्मा ब्यूरो चीफ

प्रतापगढ़,पट्टी। स्थानीय कोतवाली के अंतर्गत चलने वाली डायल 112 पीआरबी का चालक आवारा मवेशी से टकराकर घायल हो गया। घायल को इलाज के लिए सीएचसी पट्टी में भर्ती कराया गया है। जहां उसका उपचार चल रहा है। बीआरबी डायल 112 का चालक नरेंद्र प्रताप यादव पीआरबी की बाइक की मरम्मत कराने जिला मुख्यालय लेकर जा रहा था। इस दौरान जब वह रखहा बाजार के समीप पहुंचा था कि सामने से एक आवारा मवेशी आ गया। जिस से टकराकर वह गंभीर रूप से घायल हो गया। सूचना पर पहुंची पुलिस घायल को इलाज के लिए सीएचसी पट्टी लाकर भर्ती कराया । जहां उसका इलाज चल रहा है।