प्रतापगढ़ जिला विद्यालय निरीक्षक द्वारा यूपी बोर्ड 2023 परीक्षा में श्रेष्ठ स्थान प्राप्त करने वाले छात्र एवं छात्राओं को किया गया सम्मानित
प्रतापगढ़ जिला विद्यालय निरीक्षक द्वारा यूपी बोर्ड 2023 परीक्षा में श्रेष्ठ स्थान प्राप्त करने वाले छात्र एवं छात्राओं को किया गया सम्मानित

प्रतापगढ़ जिला विद्यालय निरीक्षक द्वारा यूपी बोर्ड 2023 परीक्षा में श्रेष्ठ स्थान प्राप्त करने वाले छात्र एवं छात्राओं को किया गया सम्मानित
बिंदु वर्मा ब्यूरो चीफ
प्रतापगढ़।पट्टी।नया सत्र नया सवेरा के तत्वाधान में राम राज इंटर कॉलेज पट्टी द्वारा आयोजित कार्यक्रम में जिला विद्यालय निरीक्षक प्रतापगढ़ की अध्यक्षता में एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमे एन सी सी कैडटो द्वारा मुख्य अतिथि का स्वागत करते हुए कार्यक्रम की शुरुआत मां सरस्वती वंदना विद्यालय के संस्कृत प्रवक्ता प्रफुल्ल रावत द्वारा की गई तथा विद्यालय के प्रधानाचार्य रमेश चंद्र मिश्र द्वारा जिला विद्यालय निरीक्षक डाoओपी राय जी को अंग वस्त्रम एवं स्मृति चिन्ह देखकर माल्यार्पण के साथ स्वागत किया गया। इसी कार्यक्रम की कड़ी में यूपी बोर्ड परीक्षा 2023 में विद्यालय में श्रेष्ठ स्थान प्राप्त करने वाले छात्र एवं छात्राओं को मुख्य अतिथि द्वारा शील्ड प्रदान कर सम्मानित किया गया। मुख्य अतिथि द्वारा दिए गए अपने संबोधन में कहा कि नए शिक्षा सत्र में सभी छात्र छात्राओं को नई ऊर्जा एवं उत्साह के साथ नैतिकता एवं शिक्षा शिक्षण हेतु जुड़ जाएं जिससे नई ऊंचाइयां प्राप्त कर सकें कठिन परिश्रम एवं लगन से ही हम सफलता को प्राप्त कर सकते हैं विद्यालय के प्रधानाचार्य जी ने विद्यालय की प्रगति आख्या प्रस्तुत करते हुए जिला विद्यालय निरीक्षक का आभार व्यक्त किया। विद्यालय द्वारा आयोजित इस अनोखे कार्यक्रम में सम्मानित होने वाले छात्र-छात्राओं में अंशिका पान्डेय, सिया दुबे, आदित्य मिश्रा,अल्फिया खान, निधि शुक्ला ,आंचल पाण्डेय, अंकुश यादव आदि लोगों को सम्मान किया गया। कार्यक्रम में उपस्थित महेंद्र शुक्ला, राजमणि तिवारी, सतीश पाण्डेय,राजेश दुबे ,राकेश मिश्रा, जयप्रकाश मिश्र, प्रकाश दत्त मिश्र, प्रमोद दूबे, अरुण तिवारी ,पंकज तिवारी ,एन सी सी अधिकारी सुरेश मिश्र प्रशस्ति तिवारी ,अवलेश, जितेंद्र मिश्र, देवी प्रसाद तिवारी ,वेद प्रकाश उपाध्याय ,शेषमणि ,उग्रसेन यादव, जगन्नाथ यादव, साधु राम यादव, रमेश तिवारी, उमाकांत तिवारी, विनोद मिश्र, अमित बरनवाल, बलवंत ,शिवम धुरिया ,आदि लोग उपस्थित रहे कथा कार्यक्रम का संचालन अरुण मिश्र ने किया।