गैंगरेप के मामले में दो  गिरफ्तार पुलिस भेजा जेल

बिंदु वर्मा ब्यूरो चीफ

प्रतापगढ़।पुलिस अधीक्षक  सतपाल अंतिल के निर्देशन में जनपद के थाना पट्टी के प्रभारी निरीक्षक  नन्दलाल सिंह द्वारा क्षेत्र देखभाल  तलाश वांछित, वारण्टी अभियुक्त के दौरान थाना पट्टी के मु0अ0सं0 173/23 धारा 376डी, 504, 506 भादवि व 3(2)5 एससी/एसटी एक्ट में 02 वांछित अभियुक्तों 01. गुफरान अहमद उर्फ लाले पुत्र जमालुदीन उर्फ जमालहुसैन 02. रुद्र प्रकाश विश्वकर्मा उर्फ रोहित पुत्र महंगूराम नि0गण लोहिंदा थाना सुजानगंज जनपद जौनपुर को थानाक्षेत्र पट्टी के बंधवा बाजार के पास से गिरफ्तार किया गया। फिलहाल दोनों आरोपियों को पुलिस ने दर्ज मुकदमे के आधार पर जेल भेज दिया है।

गिरफ्तार अभियुक्तों का विवरणः01. गुफरान अहमद उर्फ लाले पुत्र जमालुदीन उर्फ जमालहुसैन नि0 लोहिंदा थाना सुजानगंज जनपद जौनपुर ।02. रुद्र प्रकाश विश्वकर्मा उर्फ रोहित पुत्र महंगूराम नि0 लोहिंदा थाना सुजानगंज जनपद जौनपुर।पुलिस टीमः- प्रभारी निरीक्षक  नन्दलाल सिंह मय हमराह थाना पट्टी जनपद प्रतापगढ़।