अधिकारीगण राष्ट्रीय लोक अदालत में अधिक से अधिक वादों का निस्तारण करायें-जनपद न्यायाधीश
अधिकारीगण राष्ट्रीय लोक अदालत में अधिक से अधिक वादों का निस्तारण करायें-जनपद न्यायाधीश

जनपद न्यायाधीश ने राष्ट्रीय लोक अदालत के आयोजन हेतु अधिकारियों के साथ की बैठक
अधिकारीगण राष्ट्रीय लोक अदालत में अधिक से अधिक वादों का निस्तारण करायें-जनपद न्यायाधीश
बिंदु वर्मा ब्यूरो चीफ
प्रतापगढ़। आगामी राष्ट्रीय लोक अदालत 21 मई 2023 के सफल आयोजन हेतु जनपद न्यायालय के सभागार कक्ष में जनपद न्यायाधीश/अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण अब्दुल शाहिद की अध्यक्षता में राजस्व एवं अन्य वादों के निस्तारण हेतु बैठक सम्पन्न हुई। जनपद न्यायाधीश अब्दुल शाहिद द्वारा वादों के निस्तारण से सम्बन्धित प्रगति समीक्षा करते हुये निर्देशित किया गया कि सभी अधिकारीगण उनके न्यायालय में लम्बित अधिक से अधिक मामले चिन्हित करें एवं आगामी राष्ट्रीय लोक अदालत दिनांक 21 मई को अधिक से अधिक मामलों का निस्तारण करने का प्रयास करें। पुलिस अधिकारियों को भी बैठक में निर्देशित किया गया कि वे न्यायालय व अन्य विभागों द्वारा प्रेषित सम्मनों की शत् प्रतिशत तामीला सुनिश्चित करें। माननीय जनपद न्ययाधीश द्वारा बैठक में पराविधिक स्वयं सेवकों के माध्यम से लोक अदालत में प्री-लिटिगेशन मामलों जैसे कि वैवाहिक मामलें के सुलह समझौते से निस्तारण के सम्बन्ध में उनकी भूमिका के सम्बन्ध में विस्तार से प्रशासनिक अधिकारीगण को बताया गया।
बैठक का संयोजन अपर जिला जज/सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण नीरज कुमार बरनवाल द्वारा किया गया। उन्होने बताया कि दिनांक 21 मई 2023 आयोजित होने वाली राष्ट्रीय लोक अदालत में विशेष रूप से आपराधिक शमनीय वाद, धारा 138 पराक्रम्य लिखित अधिनियम वाद, बैंक वसूली वाद, मोटर दुर्घटना प्रतिकर याचिकायें, पारिवारिक वाद, श्रम वाद, भूमि अधिग्रहण वाद, विद्युत एवं जल बिल विवाद (चोरी से सम्बन्धित विवादों सहित), सर्विस में वेतन सम्बन्धित विवाद एवं सेवानिवृत्ति लाभों से सम्बन्धित विवाद, राजस्व वाद, अन्य सिविल वाद (किराया, सुखाधिकार, व्ययादेश, विशिष्ट अनुतोष वाद), आपसी सुलह समझौते के आधार पर निस्तारित हो सकने वाले समस्त प्रकार के वादों का निस्तारण किया जायेगा।
बैठक में अपर जिलाधिकारी (वि0/रा0) त्रिभुवन विश्वकर्मा, अपर पुलिस अधीक्षक पश्चिमी रोहित मिश्रा, उपजिलाधिकारी सदर शैलेन्द्र कुमार वर्मा, उपजिलाधिकारी रानीगंज सौम्य मिश्रा, उपजिलाधिकारी लालगंज उदयभान सिंह, उपजिलाधिकारी कुण्डा सतीश चन्द्र त्रिपाठी, अपर तहसीलदार सदर जावेद अन्सारी, तहसीलदार रानीगंज धर्मेन्द्र कुमार सिंह, तहसीलदार कुण्डा भानु प्रसाद सिंह, तहसीलदार लालगंज धीरेन्द्र कुमार, तहसीलदार सदर अरविन्द कुमार, अपर जिला सूचना अधिकारी सविता यादव, इन्सपेक्टर डीसीआरबी दिवाकर सिंह उपस्थित रहे।