राम राज इंटर कॉलेज द्वारा आयोजित रंगोली कार्यक्रम में छात्राओं ने किया प्रतिभाग
राम राज इंटर कॉलेज द्वारा आयोजित रंगोली कार्यक्रम में छात्राओं ने किया प्रतिभाग

राम राज इंटर कॉलेज द्वारा आयोजित रंगोली कार्यक्रम में छात्राओं ने किया प्रतिभाग
बिंदु वर्मा ब्यूरो चीफ
प्रतापगढ़,पट्टी।शिक्षा शिरोमणि पंडित मुनीश्वर दत्त उपाध्याय एवं रामराज शुक्ल के सपनों को साकार करता शिक्षा रूपी प्रकाश को उत्तरोत्तर बढ़ाने का कार्य करने में सफल पट्टी स्थित राम राज इंटर कॉलेज में आयोजित रंगोली कार्यक्रम के दौरान विद्यालय के प्रधानाचार्य द्वारा कही गई निम्न बातें,
कला ही है जिसमें मानव के मन में संवेदनाएं उभारने प्रवृत्तियों को ढालने तथा चिंतन को मोड़ने एवं अभिरुचि को दिशा देने की अद्भुत क्षमता होती है” उपरोक्त बातें रामराज इंटरमीडिएट कॉलेज पट्टी के प्रधानाचार्य श्री रमेश चंद्र मिश्र ने विद्यालय में आयोजित चित्रकला / रंगोली प्रतियोगिता के दौरान कही। प्राप्त जानकारी के अनुसार जिला विद्यालय निरीक्षक प्रतापगढ़ के निर्देशानुसार रामराज इंटरमीडिएट कॉलेज में अंतरराष्ट्रीय मिलेटस वर्ष 2023 के अंतर्गत चित्रकला / रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे प्रधानाचार्य श्री रमेश चंद्र मिश्र ने रंगोली प्रतियोगिता में प्रतिभाग की हुई सभी छात्राओं को शुभकामना दी। स्वाति विश्वकर्मा को प्रथम स्थान,रिया सिंह को द्वितीय स्थान,नरगिस बानो को तृतीय स्थान प्राप्त हुआ । चित्रकला / रंगोली प्रतियोगिता के दौरान राजेश दुबे, प्रमोद दुबे, नीलाभ, प्रशस्त त्रिपाठी, प्रकाश दत्त मिश्र, अरुण मिश्र, वेद प्रकाश उपाध्याय, प्रफुल्ल रावत ,उमाकांत तिवारी ,विनोद ,अमित बरनवाल ,आदि उपस्थित रहे।