हत्या के अभियोग से संबंधित एक अभियुक्त गिरफ्तार, आला कत्ल अवैध तमंचा व कारतूस बरामद
हत्या के अभियोग से संबंधित एक अभियुक्त गिरफ्तार, आला कत्ल अवैध तमंचा व कारतूस बरामद

हत्या के अभियोग से संबंधित एक अभियुक्त गिरफ्तार, आला कत्ल अवैध तमंचा व कारतूस बरामद
बिंदु वर्मा ब्यूरो चीफ
प्रतापगढ़। थाना क्षेत्र उदयपुर के ग्राम ईश्वरी सिंह का पुरवा, कुम्भीआइमा में शादी के कार्यक्रम एक व्यक्ति को गोली मारकर घायल कर दिया था। जिससे उसकी मृत्यु हो जाने संबंधी प्रकरण मे प्राप्त तहरीर के आधार पर थाना उदयपुर में मु0अ0सं0 43/2023 धारा 302, 307, 286, 504, 120बी भादवि बनाम 03 नामजद व्यक्ति का अभियोग पंजीकृत किया गया था।पुलिस अधीक्षक, सतपाल अंतिल के द्वारा उक्त अभियोग से संबंधित अभियुक्तो की गिरफ्तारी हेतु टीमे गठित कर संबंधित को कड़े निर्देश दिये गये थे। इसी क्रम में कल दिनांक 10.05.2023 को थाना उदयपुर के प्र0नि0 विजयकान्त सत्यार्थी मय हमराह द्वारा देखभाल क्षेत्र/ तलाश वांछित,वारण्टी अभियुक्त/ विवेचना के दौरान मुखबिर की सूचना पर थानाक्षेत्र उदयपुर के ननौती देसी शराब ठेका के पास पीपल के पेड़ के नीचे चबूतरे के पास से अभियोग उपरोक्त से संबंधित वांछित अभियुक्त पुराने सिंह उर्फ ओम प्रकाश सिंह पुत्र राजनारायण नि0ग्राम ईश्वरी सिंह का पुरवा थाना उदयपुर जनपद प्रतापगढ़ स्थायी पता ग्राम आर्दश नगर शुक्लागंज थाना गंगाघाट जनपद उन्नाव को गिरफ्तार किया गया तथा गिरफ्तार अभियुक्त की निशानदेही पर घटना में प्रयुक्त एक अदद अवैध तमंचा 315 बोर व 01 अदद जिन्दा कारतूस 315 बोर बरामद किया गया। आरोपी को जेल भेज दिया