ग्राम विकास अधिकारी के स्थानांतरण की मांग

बिंदु वर्मा ब्यूरो चीफ

प्रतापगढ़। पट्टी जूनियर बार के पूर्व कनिष्ठ उपाध्यक्ष ने गांव में नियुक्त ग्राम विकास अधिकारी द्वारा लापरवाही किए जाने पर उसके तबादले की मांग की है।
तहसील क्षेत्र के पिपरी खालसा गांव के नियुक्त ग्राम विकास अधिकारी धीरेंद्र कुमार गौतम ना तो गांव में आता है और ना ही कोई कार्य करता है किसी व्यक्ति द्वारा फोन किए जाने पर और फोन भी रिसीव नहीं करता है ऐसा आरोप लगाकर प्रतापगढ़ जूनियर बार एसोसिएशन के पूर्व उपाध्यक्ष रवि कुमार द्विवेदी ने इस संबंध में संबंधित ग्राम विकास अधिकारी के स्थानांतरण की मांग की है।