जमीन विवाद में विपक्षियों ने लाठी-डंडे और धारदार हथियार से बोला हमला

 

महिला समेत चार, घायल दो की हालत गंभीर जिला अस्पताल रेफर

बिंदु वर्मा ब्यूरो चीफ

प्रतापगढ़,पट्टी। जमीनी विवाद को लेकर विपक्षियों ने लाठी-डंडे व धारदार हथियार से हमला बोल दिया, जिसमें महिला सहित चार को गंभीर चोटें आई हैं। सूचना पर पहुंची 112 पुलिस घायलों को लेकर सीएचसी पट्टी आई जहां पर दो की हालत गंभीर देखते हुए डॉक्टरों ने जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया है।
कोतवाली क्षेत्र के रमईपुर नेवादा गांव के रहने वाले छोटेलाल ने आरोपित किया है की उसके पड़ोसियों से जमीन का विवाद पहले से चला आ रहा था। उसी विवाद को लेकर मंगलवार की सुबह करीब 9 बजे विपक्षियों ने एक राय होकर लाठी-डंडे और धारदार हथियार से हमला बोल दिया और जमकर मारा-पीटा। इस मारपीट में जैतुलनिशां, छोटेलाल, ताजुल व नूरजहां गंभीर रूप से घायल हो गई।
दो घायलों का इलाज सीएचसी पट्टी में चल रहा है वहीं दो जहां दो की हालत गंभीर होने के चलते चिकित्सकों ने जिला अस्पताल रेफर किया है।
पीड़ित की तहरीर पर पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर रही है।