अमरगढ़ बाजार में थार जीप की चपेट में आने से तीन घायल एक की मौत दो का जौनपुर में चल रहा इलाज
बिंदु वर्मा ब्यूरो चीफ
प्रतापगढ़,पट्टी। सड़क के किनारे खड़े होकर दोस्त से बात कर रहे तीन युवकों को थार जीप ने रौद दिया। इस दुर्घटना में एक युवक की मौत हो गई है। गंभीर रूप से घायल दो युवकों को इलाज के लिए जौनपुर ले जाया गया है सूचना पर पहुंची पुलिस जीप और क्षतिग्रस्त बाइक को थाने ले गई है। शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया गया है।
जौनपुर जनपद के महाराजगंज थाना क्षेत्र के परशूरामपुर राजा बाजार गांव निवासी कृष्णप्रसाद माली का बेटा और रोहित उर्फ दीपू माली रविवार को अपने दोस्तों से मिलने अमरगढ़ बाजार आया हुआ था। रात करीब 10:30 बजे तीन दोस्त रोहित माली सोनू अली दिलशाद अमरगढ़ राजा बाजार मार्ग पर सड़क के किनारे खड़े होकर तीनों आपस में बात कर रहे थे ।आरोप है कि इस दौरान अमरगढ़ की तरफ से आई तेज रफ्तार थार जीप तीनों को रौदते हुए खंभे से टकरा गई। जिससे तीनों गंभीर रूप से घायल हो गए घटना की जानकारी होने पर आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और तीनों घायलों को इलाज के लिए सीएचसी अमरगढ़ ले गए और घटना की जानकारी परिजनों को दी सीएचसी अमरगढ़ ने चिकित्सकों ने रोहित माली को मृत घोषित कर दिया। अन्य दोनों गंभीर रूप से घायलों को गंभीर हालत के चलते चिकित्सकों ने बेहतर इलाज के लिए जौनपुर रेफर कर दिया जहां उनकी हालत गंभीर बताई जा रही है।
अमरगढ़ बाजार में शव रखकर परिजनों ने जाम लगाने का किया प्रयास
पट्टी। आसपुर देवसरा चौराहे पर मृतक रोहित माली के शव को रखकर सड़क जाम करने का भी प्रयास परिजनों द्वारा किया गया इसकी जानकारी होते ही सतर्क पुलिस डंडा पटक कर जुटी भीड़ को तितर-बितर किया। और शव को कब्जे में लेकर पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया है।