गढ्ढा मुक्त अभियान के बाद भी लोग जर्जर सड़क पर चलने को मजबूर

 

लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों ने कर दिया खेल

बिंदु वर्मा ब्यूरो चीफ

प्रतापगढ़। गड्ढे में तब्दील हो चुकी क़ानूपुर से कटरा गुलाब सिंह मुख्य सड़क गढ्ढामुक्त अभियान के बाद भी चलने लायक नहीं है और हर रोज होने वाली दुर्घटना का कारण बन रही है। क्षेत्रीय लोगों की तमाम शिकायतों के बाद विभाग की सह पर क्षेत्र के एक कथित ठेकेदार ने सड़क को जेसीबी लगाकर पूरी तरह उखाड़ दिया जिससे सड़क पर बड़े बड़े बोल्डर बिखरे पड़े हैं। राहगीरों के लिए जान लेवा साबित हो रहे है। क्षेत्र वासियों के आरोप है कि यदि सड़क निर्माण के लिए धन निर्गत नही हुआ था तो लोकनिर्माण विभाग की सड़क को जेसीबी से क्षतिग्रस्त क्यों किया गया। जिम्मेदार लोगों की इस लापरवाही से आये दिन लोग गिर कर चोटहिल हो रहे है! शायद लोक निर्माण विभाग को किसी बड़े हादसे का इंतजार है!
इस सम्बन्ध में क्षेत्रीय जनप्रतिनिधि भी कई दफे वर्षो से पड़ी क्षतिग्रस्त इस सड़क को बनवाये जाने के लिए जनमानस को भरोसा दिला चुके हैं। एक अरसे से क्षति ग्रस्त कटरा गुलाब सिंह से क़ानूपुर जेठवारा जाने वाली सड़क से परेशान क्षेत्र के नरेंद्र प्रताप सिंह, पत्रकार पी बी सिंह, सूरज यादव,राजेश यादव,विजय पटेल, राम चन्द्र,फय्याज अली, विनोद पटेल, विमल गुप्ता,अजय गुप्ता,राज कुमार मिश्र, बंशीलाल पटेल सहित दर्जनों लोगो ने जिला अधिकारी से अविलम्ब सड़क बनवाये जाने की मांग किया है!