दहेज में सोने की चैन ना देने पर 3 बच्चों की मां को ससुराली जनों ने पीट कर भगाया

बिंदु वर्मा ब्यूरो चीफ

प्रतापगढ़। पट्टी दहेज की मांग पूरी ना होने पर ससुराल के लोगों ने विवाहिता को मारपीट कर घर से भगा दिया पिता के साथ कोतवाली पहुंची विवाहिता ने आरोपियों के खिलाफ तहरीर दी है
पट्टी कोतवाली क्षेत्र के नवादा गांव की रहने वाली हसीना पत्नी अकरम ने पुलिस को प्रार्थना पत्र देकर आरोप लगाया है कि उसकी शादी करीब 6 वर्ष पूर्व हुई थी शादी में पिता ने हैसियत के मुताबिक दान दहेज दिया था पर सोने की चैन के लिए ससुराल के लोग शादी के बाद से ही प्रसारित करते चले आ रहे हैं इस दौरान उसे 3 बच्चे भी पैदा हुए हैं रविवार की दोपहर विवाहिता को मारपीट कर ससुर पति सास आदि ने घर से भगा दिया मायका भी ब्लॉक में होने के कारण व बच्चों के साथ रोती बिलखती पिता के घर पहुंची और पिता के साथ कोतवाली पहुंचकर आरोपियों के खिलाफ नामजद तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है पुलिस मामले की छानबीन में जुटी हुई है