कमा कर लौट रहे युवक का बैग लेकर रफूचक्कर हुए टप्पे बाज जांच को पहुंची पुलिस

 

प्रतापगढ़,

बिंदु वर्मा ब्यूरो चीफ

पट्टी। कमा कर लौट रहे युवक को बाइक सवार युवकों ने घर पहुंचाने की बात कहकर अपनी बाइक पर बैठा लिया कुछ दूर जाने के बाद उसे बाइक से उतारकर उसकी दो बैग लेकर टप्पे बाद फरार हो गई घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस छानबीन में जुटी हुई है।
जौनपुर जनपद के ग्राम आनापुर मझिगवाँ निवासी सदाशिव पटेल पुत्र महंथ अपनी रोजी-रोटी के लिए मुंबई के कल्याण में रहता है। रविवार को वह सुबह साकेत ट्रेन से प्रतापगढ़ उतर कर पट्टी होते हुए अपने घर के लिए जा रहा था। रायपुर रोड पर एक टप्पे बाज पहले से ही वहाँ अपने एक बैग के साथ मौजूद था। सवारी लेट मिलने की बात कहकर टप्पे बाज ने अपने घर से मोटरसाइकिल बुलाने की बात कही और जल्दी घर पहुंचने का झांसा दीया। और टप्पे बाज द्वारा पूर्व प्लानिंग के मुताबिक दूसरा टप्पे वाज मोटरसाइकिल लेकर पहुंच गया और मोटरसाइकिल पर दोनों को बैठा लिया और अपनी तथा उसकी दोनों बैग बीच में रख लिया । कस्बे में मोटरसाइकिल पर पीछे बैठा टप्पे बाज ने अपनी बैग को नीचे गिरा दिया और उसे बैग उठाने की बात कहकर बाइक से उतार दिया। जैसे ही वह बैग उठाने के लिए नीचे उतरा वैसे ही टप्पे बाज मोटरसाइकिल लेकर नौ दो ग्यारह हो गए । पीड़ित ने काफी दूर तक इन बदमाशों का पीछा किया मगर वह हाथ नहीं लगे पीड़ित ने इसकी सूचना 112 पर दी। रायपुर रोड पर हुई टप्पे बाजी की सूचना पट्टी पुलिस पुलिस को हुई तो वह भी घटनास्थल पर पहुंची और जांच पड़ताल में जुट गई। पीड़ित ने बताया कि उस बैग में घर वालों के लिए कपड़ों व अन्य सामानों के साथ ₹5000 नगद भी थे।