खेत की जुताई के दौरान जबरन ट्रैक्टर छीन ले जाने का आरोप

बिंदु वर्मा ब्यूरो चीफ

प्रतापगढ़,पट्टी। खेत की जुताई के दौरान जबरन ट्रैक्टर छीन ले जाने के आरोपों की पुलिस से शिकायत की गई है।
आसपुर देवसरा थाना क्षेत्र के गौहानी गांव निवासी राम सिंह वर्मा ने पुलिस को प्रार्थना पत्र देकर आरोप लगाया है कि वह गांव निवासी ब्रह्मदेव का ट्रैक्टर चलाता है। रविवार की दोपहर में वह दुकरा गांव निवासी प्रवीण के खेत की जुताई करने के लिए गया हुआ था। जुताई के दौरान ट्रैक्टर में तेल खत्म हो गया आरोप है कि इस दौरान थाना क्षेत्र के डाई गांव के तीन युवक आए और जबरन कालर पकड़कर उसे ट्रैक्टर से नीचे उतार दिया और उसका ट्रैक्टर लेकर चले गए। इस दौरान उसे लात भूसे से पीटा और मां बहन की भद्दी भद्दी गाली देने के साथ धमकियां भी दी। पीड़ित कोतवाली आया और आरोपियों के खिलाफ नामजद तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है । पुलिस मामले की छानबीन में जुटी हुई है।