पेट्रोल पंप पर खड़ी ट्रक अज्ञात बदमाशों ने किया चोरी सीसीटीवी फुटेज में कैद हुई घटना
पेट्रोल पंप पर खड़ी ट्रक अज्ञात बदमाशों ने किया चोरी सीसीटीवी फुटेज में कैद हुई घटना

पेट्रोल पंप पर खड़ी ट्रक अज्ञात बदमाशों ने किया चोरी सीसीटीवी फुटेज में कैद हुई घटना
बिंदु वर्मा ब्यूरो चीफ
प्रतापगढ़।दिलीपपुर थाना क्षेत्र के बशीरपुर स्थित मां गिरिजा पेट्रोल पंप पर खड़ी ट्रक शुक्रवार को रात में अज्ञात बदमाशों ने चोरी कर लिया। ट्रक मालिक राजेंद्र पाल ने उसे 3 दिन पूर्व पंप के समीप खड़ा किया था। सुबह जब वह पंहुचा तो ट्रक नदारद मिली जिसकी लिखित सूचना पीड़ित ने दिलीपपुर थाने में दी है ।दिलीपपुर थानाध्यक्ष राधेश्याम ने बताया कि दिलीपपुर रानीगंज रोड पर बशीरपुर गांव स्थित पेट्रोल पंप के समीप ट्रक मालिक राजेंद्र पाल ने अपना ट्रक खड़ा किया था। सुबह जब वह पंहुचा तो उनका ट्रक नदारद मिला। पेट्रोल पंप पर लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज में बदमाश ट्रक चोरी कर ले जाते नजर आए, इस पर पुलिस को शिकायत की गई थी। पुलिस फुटेज के आधार पर चोरों की तलाश में जुटी है। गांव के बीच से ट्रक चोरी की सूचना मिलने पर ग्रामीण सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़ा कर रहे हैं । थानाध्यक्ष दिलीपपुर ने क्षेत्र में गस्त बढ़ाने की बात कही ।