तेज रफ्तार बस ने बाइक सवार को मारी जोरदार टक्कर बाइक सवार दो युवकों की मौके पर हुई मौत
तेज रफ्तार बस ने बाइक सवार को मारी जोरदार टक्कर बाइक सवार दो युवकों की मौके पर हुई मौत

तेज रफ्तार बस ने बाइक सवार को मारी जोरदार टक्कर
बाइक सवार दो युवकों की मौके पर हुई मौत
मौत की खबर मिलते ही परिजनों में मचा कोहराम
बिंदु वर्मा ब्यूरो चीफ
प्रतापगढ़,पट्टी।कंधई थाना क्षेत्र अंतर्गत मन्दाह पेट्रोल पंप के पास तेज रफ्तार बस ने बाइक सवार को जोरदार टक्कर मार दी जिससे बाइक सवार दो युवकों की मौके पर ही मौत हो गई। वहां मौजूद प्रत्यक्षदर्शियों की माने तो बाइक सवार युवक किशुनगंज से चिलबिला की तरफ जा रहा थे। बस चिलबिला से किशुनगंज की तरफ जा रही थी तभी मंदाह पेट्रोल पंप के सामने यह भीषण एक्सीडेंट हो गया। जिसमें एक युवक नाम अजीत कुमार पुत्र श्रीराम उम्र 22 वर्ष व कांपा रामपुर का रहने वाला था।वही दूसरे युवक की अभी कोई शिनाख्त नहीं हो पाई है कि वह कहां का रहने वाला था। इस मामले में जब कंधई थाना प्रभारी धीरेंद्र ठाकुर से बात हुई तो उन्होंने बताया कि बस को कब्जे में ले लिया गया है और बाइक को थाने भेज दिया गया है। वहीं मृतक दोनों युवकों के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। घटना की सूचना जब परिजनों को लगी तो परिजनों में कोहराम मच गया।