आपसी विवाद को लेकर पड़ोसियों ने युवक को लाठी-डंडों से पीटा

बिंदु वर्मा ब्यूरो चीफ

प्रतापगढ़।पट्टी। दिलीपपुर थाना अंतर्गत पूरेबेनी राम गांव में आपसी रंजिश को लेकर पड़ोसियों द्वारा लाठी-डंडों से जमकर युवक की पिटाई कर दी गई जिससे युवक को गंभीर चोट आई पीड़ित ने मामले की नामजद शिकायत करते हुए कार्रवाई की मांग की है।
दिलीपपुर थाना क्षेत्र के पूरेबेनी राम गांव के रहने वाले पं प्रवीण कुमार मिश्र प्रदेश प्रभारी अखिल भारतीय ब्राह्मण महासभा रा ने आरोपित किया है कि उसके पड़ोसियों से आपसी रंजिश चली आ रही थी उसी रंजिश को लेकर बृहस्पतिवार की बीती रात्रि 10:30 बजे के आसपास हमारे भाई शत्रुघ्न मिश्र को उक्त लोगों ने मारने पीटने लगे। हल्ला गुहार होने पर बीच-बचाव करने के लिए घर की महिलाएं गई तो उनको भी मारा पीटा गया। और जान से मारने की धमकी देते हुए उक्त लोग चले गए। फिरहाल पीड़ित ने मामले की सूचना तुरंत डायल 112 पुलिस को दी सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंचकर मामले की जांच पड़ताल करके चली गई। पीड़ित ने नामजद तहरीर देते हुए न्याय की गुहार लगाई हैं। मामले में पुलिस तहरीर के आधार पर जांच पड़ताल में जुटी हुई है।