पट्टी, ढखवा, रामगंज, की तीनों नगर पंचायतों में शांति पूर्व ढंग से 65% संपन्न
पट्टी, ढखवा, रामगंज, की तीनों नगर पंचायतों में शांति पूर्व ढंग से 65% संपन्न

पट्टी, ढखवा, रामगंज, की तीनों नगर पंचायतों में शांति पूर्व ढंग से 65% संपन्न
बिंदु वर्मा ब्यूरो चीफ
प्रतापगढ़।पट्टी। तहसील अंतर्गत आने वाली पट्टी, ढखवा, रामगंज, की तीनों नगर पंचायतों में शांति पूर्व ढंग से 65% संपन्न हुआ नगर पंचायत चुनाव।
4 मई 2023 दिन गुरुवार को नगर पंचायत चुनाव के प्रथम चरण में प्रतापगढ़ जिले में आने वाली पट्टी, एवं पहली बार बनी नगर पंचायत रामगंज एवं ढखवा नगर पंचायत में चुनाव शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हुआ। पुलिस प्रशासन की सक्रियता तथा नगर पंचायत में बने सभी मतदान केंद्रों पर पुलिस बल की भारी संख्या में तैनाती एवं अराजक तत्वों पर पुलिस द्वारा पैनी नजर होने के कारण नहीं हुई अराजक तत्वों द्वारा कोई अप्रिय घटना । शाम 6:00 बजे तक मतदान संपन्न हो गया। पूरे दिन पट्टी कोतवाली प्रभारी नंदलाल सिंह अपने दल बल के साथ पट्टी नगर में मतदान के लिए सतर्क दिखाई दिए। नगर निकाय चुनाव के इसी क्रम में आसपुर देवसरा थाना अध्यक्ष संजय पाण्डेय भी पूरी तरह सक्रिय रहे । कंधई थाना अध्यक्ष धीरेंद्र सिंह भी पूरी तन्मयता के साथ पूरे दिन पोलिंग बूथों पर एवं असामाजिक तत्वों पर अपनी नजर बनाए रहे।