अनुपस्थित मिले 6 मतदान कर्मियों के खिलाफ हुआ मुकदमा दर्जनों सुरक्षाकर्मियों पर हुई विभागीय कार्रवाई

बिंदु वर्मा ब्यूरो चीफ

प्रतापगढ़,पट्टी। पोलिंग पार्टियों को रवाना करने के दौरान अनुपस्थित पाए गए छह मतदान कर्मी के खिलाफ जहां पट्टी कोतवाली में मुकदमा एसडीएम की संस्तुति पर दर्ज हुआ है वहीं सीओ के आदेश पर डेढ़ दर्जन सुरक्षाकर्मियों के खिलाफ भी विभागीय कार्रवाई की गई है।
तहसील क्षेत्र की चार नगर पंचायतें पट्टी ढकवा कोहंडौर रामगंज शामिल है। जिनमें गुरुवार को मतदान होना है। जिसको लेकर बुधवार को विकासखंड पट्टी परिसर से पोलिंग पार्टियां रवाना हो रही थी। इस दौरान छह मतदान कर्मी ऐसे रहे जो नहीं पहुंचे। उनके खिलाफ एसडीएम ने मुकदमा दर्ज करने का आदेश जारी किया। एसडीएम के आदेश पर पट्टी थाने में मीनाक्षी, रोशनी तिवारी, सरिता सिंह, रीता, वीरेंद्र कुमार, समीक्षा मतदान कर्मियों के खिलाफ पुलिस ने मुकदमा पंजीकृत किया है। वहीं सीओ दिलीप सिंह ने बताया कि जांच के दौरान करीब डेढ़ दर्जन सुरक्षाकर्मी भी मौके से नदारद पाए गए। जिनके खिलाफ विभागीय कार्रवाई की जा रही है।