विकासखंड परिसर से देर शाम रवाना हुई पोलिंग पार्टियां दिन भर डटे रहे अधिकारी
विकासखंड परिसर से देर शाम रवाना हुई पोलिंग पार्टियां दिन भर डटे रहे अधिकारी

विकासखंड परिसर से देर शाम रवाना हुई पोलिंग पार्टियां दिन भर डटे रहे अधिकारी
बिंदु वर्मा ब्यूरो चीफ
प्रतापगढ़,पट्टी। विकासखंड परिषर से बुधवार को शाम 4:00 बजे पोलिंग पार्टियां मतदान स्थल के लिए रवाना हो गई। पूरे दिन अधिकारियों का जमावड़ा परिसर में लगा रहा। पट्टी तहसील क्षेत्र की चार नगर पंचायतें पट्टी ढकवा कोहडौर, रामगंज हैं। जिनमें मतदान होना है इन चारों नगर पंचायतों में कुल 65 बूथ बनाए गए हैं। जहां पर मतदान होना है। जिसके लिए बुधवार को पोलिंग पार्टियां रवाना होनी थी। सुबह 8:00 बजे से ही एसडीएम देश दीपक सिंह विकास खंड सभागार में पहुंच गए। दिन में करीब 11:00 बजे सी आर ओ प्रतापगढ़ भी पहुंच गए वह भी 3:00 बजे तक विकासखंड परिसर में ही जमी रहे। शाम 4:00 बजे जब अंतिम पोलिंग पार्टी रवाना हुई तब उन्होंने राहत की सांस ली। इस दौरान पूरे दिन अधिकारियों का जमावड़ा विकास खंड सभागार में देखने को मिला। पोलिंग पार्टी को रवाना करने में अधिकारियों के पसीने छूटते दिखे। इस कार्य में एसडीएम पट्टी के साथ तहसीलदार मनोज राय नायब तहसीलदार पवन सिंह सी ओ दिलीप सिंह कोतवाल पट्टी नंदलाल सिंह लगे रहे। अंतिम पार्टी जब रवाना हुई तब जाकर अधिकारियों ने राहत की सांस ली।