कार ने बाइक सवार दो युवक को मारी जोरदार टक्कर ,एक युवक की हालत गंभीर,

इलाज के दौरान एक की मौत दूसरे का चल रहा इलाज

 

बिंदु  वर्मा ब्यूरो चीफ

 

प्रतापगढ़।पट्टी।कंधई थाना क्षेत्र के दरछुट सीएचसी के पास एर्टिगा कार ने बाइक सवार को सामने से मारी जोरदार टक्कर जिसमे बाइक सवार दोनो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।एक्सीडेंट में घायल इंद्रजीत पुत्र रामसनेही व शेरबहादुर पुत्र पूर्णमासी निवासी साल्हीपुर कंजास थाना क्षेत्र कंधई किसी काम से मंगरौरा की तरफ जा रहा था। तभी तेज रफ्तार एर्टिगा गाड़ी ने सामने से जोरदार टक्कर मार दी। जिसमें दोनो बाइक सवार को गंभीर चोट आया है वही कार सवार मौके से फरार ही गया। घटनास्थल पर मंगरौरा चौकी इंचार्ज राहुल सिंह पहुँचकर बाइक सवार घायलों को 108 एम्बुलेंस से भिजवाए जिला अस्पताल।घटना बुधवार सुबह दस बजे कि हैं। गंभीर हालत में शेर बहादुर को इलाज के लिए प्रयागराज मेडिकल कॉलेज ले जाया गया। जहां पर चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया परिजन शव लेकर घर के लिए रवाना हो गए हैं। मौत की खबर मिलते घर पर कोहराम मचा हुआ है।