पखवाड़े भर पूर्व हुई मारपीट के मामले में पुलिस ने दर्ज किया मुकदमा
पखवाड़े भर पूर्व हुई मारपीट के मामले में पुलिस ने दर्ज किया मुकदमा

पखवाड़े भर पूर्व हुई मारपीट के मामले में पुलिस ने दर्ज किया मुकदमा
बिंदु वर्मा ब्यूरो चीफ
प्रतापगढ़। पट्टी पखवाड़े भर पूर्व घर में घुसकर मां बेटी की पिटाई के मामले में पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया है।
आसपुर देवसरा थाना क्षेत्र के कोपा गांव की रहने वाली शारदा देवी ने पुलिस को प्रार्थना पत्र देकर आरोप लगाया है कि बीते 20 अप्रैल को शाम 6:00 बजे वह अपने दरवाजे पर काम कर रही थी इस दौरान विपक्षी विकास मोरिया राजाराम मोरिया लालता मोरिया एक राय होकर लाठी डंडा लेकर आए उसे तथा उसकी बेटी माला को मारपीट कर घायल कर दिया। वह लोग जान बचाकर घर में भागी तो विपक्षी घर में घुस गए और उनके साथ मारपीट की। इस मामले में पुलिस ने जांच पड़ताल के बाद सोमवार को आरोपियों के खिलाफ घर में घुसकर मारपीट गाली-गलौज व धमकी समेत विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है।