प्रतिबंधित गोमांस व एक चापड़, एक रस्सी व दो मोटर साइकिल बरामद, दो अभियुक्त गिरफ्तार

बिंदु वर्मा ब्यूरो चीफ

प्रतापगढ़,पट्टी।पुलिस अधीक्षक प्रतापगढ़ श्री सतपाल अंतिल के कुशल निर्देशन में अपराध एवं अपराधियों पर अंकुश लगाने हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में जनपद के थाना पट्टी से उ0नि0 श्री वारिज मय हमराह द्वारा देखभाल क्षेत्र/तलाश वांछित, वारण्टी/चेकिंग के दौरान मुखबिर की सूचना पर थाना क्षेत्र पट्टी के रमईपुर नेवादा के पास से 02 व्यक्तियों 01. सिराज अहमद पुत्र मो0 बफाती नि0ग्राम सराय मधई थाना पट्टी जनपद प्रतापगढ़ 02. बफाती पुत्र बुद्धु नि0 ग्राम सराय मधई थाना पट्टी जनपद प्रतापगढ़ को पास से प्रतिबंधित गोमांस के कुछ टुकड़े व 01 अदद चापड़, व 01 अदद रस्सी के साथ गिरफ्तार किया गया व भौगोलिक स्थिति का फायदा उठाकर मौके से 02 व्यक्ति फरार हो गये जिनकी पहचान कर ली गयी है, उनकी गिरफ्तारी शीघ्र ही सुनिश्चित की जायेगी। पूछतांछ मे गिरफ्तार अभियुक्तों द्वारा बताया गया कि हम लोग घमंतू गोवंश को पकड़कर बांध कर उनका बध कर छोटे-छोटे टुकडे कर बेच देतें हैं और इसी के माध्यम से अपना जीवन यापन करते है। इस संबंध में थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 165/2023 धारा 3/5(A)(VII)/8 गोवध निवारण अधिनियम का अभियोग पंजीकृत किया गया।