अश्लील हरकत का विरोध करने पर देवर ने भाभी को पीटा

  बिंदु वर्मा ब्यूरो चीफ

प्रतापगढ़।पट्टी देवर द्वारा भाभी के साथ अश्लील हरकत करने पर,भाभी ने किया विरोध तो देवर ने उसे लाठी-डंडों से पीटा। पीड़िता ने नामजद तहरीर देते हुए लगाई न्याय की गुहार।
कोतवाली क्षेत्र के महरूपुर गांव की रहने वाली मधु भारती पत्नी विजय बहादुर ने आरोपित किया कि शनिवार की देर रात 9:00 बजे के आसपास उसका देवर उसके पास आया और अश्लील हरकत करने लगा। जब पीड़िता ने इसका विरोध किया तो उक्त देवर ने भद्दी भद्दी गालियां देते हुए लाठी-डंडों से जमकर पिटाई करना चालू कर दिया। हल्ला गुहार सुनकर आसपास के लोगों के आ जाने से किसी तरह पीड़िता की जान बची। फिलहाल इस मामले में पीड़िता ने नामजद तहरीर देते हुए कार्रवाई की मांग की है। पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुटी हुई है।