किसानों के लिए आफत बनकर आयी बरसात-

बरसात के साथ ओलावृष्टि ने किसानों के अरमानों पर फेरा पानी

बिंदु वर्मा ब्यूरो चीफ

प्रतापगढ़।पट्टी तहसील क्षेत्र के सैकड़ो गाँवो में रविवार की सुबह तेज बारिश होने से यह बरसात ज़ायद की फसलो के लिए तेज बारिश होने से अगैती फसल धरासायी होकर बर्बाद हो गयी। क्षेत्र के जामताली, श्रीपुर,सराय शेर खां, जरियारी,बुढौरा,कुम्भापुर, प्रेम नगर,बसहा,हुलासी का पूरा ,डड़वा, हरीवा, उड़ैयाडीह आशापुर, कठार, गोई, चौपई, मोलानापुर, बड़ारी, रसुलहा, दुबौली, सांगापट्टी, पूरेधना, जलालपुर, किठौली, सरवरपुर, सरखेलपुर, सहित सैकड़ो गाँवो में तेज बारिश के साथ ओला पड़ने से जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया।

क्षेत्र के जानकार किसानों का कहना है कि रविवार की सुबह तेज बारिश के साथ ओला पड़ने से उड़द मूंग मक्का हरी सब्जी के अच्छी फसलों के लिए बरसात आफत बन कर आयी।और ओला ने हरी-भरी फसल को बर्बाद कर दिया। तैयार फ़सल जमीन पर धरासायी हो गयी।जिसमे उपज पर बड़ा कु प्रभाव पड़ेगा। और भारी नुकसान का अनुमान लगाया जा रहा है।और तेज बारिश और ओलावृष्टि से बर्बाद हुई फसल को देखकर किसान मायूस देखे जा रहे हैं। खेत में फसल को देखकर किसान अवाक रह गए और उनके मुख से बस एक ही शब्द निकल रहा था कि हे राम फसल त एकदम से बर्बाद होई गवा। बर्बाद फसल को देखकर किसान मायूस देखे जा रहे हैं।