चुनाव प्रचार में प्रत्याशियों ने झोंकी ताकत जीत का दावा कर रहे प्रत्याशी
चुनाव प्रचार में प्रत्याशियों ने झोंकी ताकत जीत का दावा कर रहे प्रत्याशी

चुनाव प्रचार में प्रत्याशियों ने झोंकी ताकत जीत का दावा कर रहे प्रत्याशी
बिंदु वर्मा ब्यूरो चीफ
प्रतापगढ़। पट्टी नगर पंचायत पट्टी के चुनाव की तिथि जैसे-जैसे नजदीक आती जा रही है चुनाव दिलचस्प मोड़ लेता हुआ नजर आ रहा है। प्रत्याशी दिन रात एक कर के चुनाव प्रचार में लगे हुए हैं। एक-एक मतदाता से मिलकर अपना पक्ष उनके सामने रख रहे हैं । वहीं इस बार चुनाव में मतदाता भी काफी सजग हैं वह भी अपने पत्ते नहीं खोल रहे हैं। जो भी प्रत्याशी पहुंच रहा है उसे ही अपना मत देने की बात कह रहे हैं । फिलहाल पट्टी नगर पंचायत में भाजपा से अशोक जयसवाल सपा से सुरेश जयसवाल निर्दल प्रत्याशी के रूप में प्रमोद सिंह यश प्रताप सिंह बिट्टू कमला पति जयसवाल जबकि कांग्रेस से लाल बहादुर वर्मा और बसपा से संत कुमार मोदनवाल चुनाव मैदान में हैं। भाजपा अपने वेस वोट के साथ पूर्व कैबिनेट मंत्री राजेंद्र प्रताप सिंह के सपोर्ट से जहां अपनी जीत सुनिश्चित मानकर चल रही है। वहीं सपा प्रत्याशी वर्तमान विधायक राम सिंह पटेल के सपोर्ट से अपनी जीत सुनिश्चित मानकर चल रहे हैं। जबकि बीबी पुर गांव निवासी प्रमोद सिंह भी अपनी जीत सुनिश्चित मान कर चुनाव मैदान में डटे हुए हैं। उनका कहना है कि चुनाव तिथि घोषित होने के पूर्व ही से वह चुनाव की तैयारी कर रहे थे नगर पंचायत की देवतुल्य जनता के आदेश पर वह चुनाव मैदान में हैं। जबकि ब्लाक प्रमुख पट्टी के पुत्र यश प्रताप सिंह उर्फ बिट्टू भैया अपनी निष्पक्ष छवि के कारण तथा ब्लाक प्रमुख पट्टी राकेश सिंह के साथ डोर टू डोर जनसंपर्क कर, एक बार अवसर देने की मतदाताओं से अपील करते हुए नजर आ रहे हैं। जबकि पूर्व नगर अध्यक्ष जुग्गीलाल जायसवाल के भाई कमलापति जयसवाल पिछले चुनाव में भी दूसरे नंबर पर थे इस चुनाव में भी वह चुनाव मैदान में है और हर मतदाता के पास पहुंचकर अपने पक्ष में मतदान की अपील करते हुए नजर आ रहे हैं। इस प्रकार से पट्टी का चुनावी समर इस समय दिलचस्प मोड़ पर आ गया है। जानकारों की माने तो इस बार प्रत्याशियों में कांटे की टक्कर है। किस के सर पर ताज हो गा यह तो आगामी चार मई को मतदाता इसका फैसला करेंगे।