शान्ति भंग होने की स्थिति में थाना कन्धई पुलिस द्वारा गिरफ्तार 07 व्यक्तियों को एस0डी0एम0, पट्टी द्वारा 14 दिवस की रिमांड पर जेल भेजा गया

बिंदु वर्मा ब्यूरो चीफ

प्रतापगढ़।आज दिनांक 28.04.2023 को जनपद प्रतापगढ़ के थाना कन्धई के उ0नि0  मृत्युन्जय पाण्डेय मय हमराह द्वारा देखभाल क्षेत्र/चेकिंग संदिग्ध व्यक्ति/वाहन/ शान्ति व्यवस्था ड्यूटी के दौरान थाना क्षेत्र के ग्राम पडरी मुस्तर्का में दो पक्षों के मध्य जमीन कब्जेदारी/निर्माण कार्य को लेकर मारपीट होने की सूचना पर मौके पर पंहुचकर उभयपक्ष को शान्ति व्यवस्था के दृष्टिगत काफी समझाया गया परन्तु उभयपक्ष अत्यधिक उग्र होकर आमदा फौजदारी हो गये, जिसपर उभयपक्ष के 03 व्यक्तियों को अन्तर्गत धारा 151,107,116 द0प्र0सं0 में नियमानुसार गिरफ्तार किया गया ।

इसी क्रम में थाना कन्धई के उ0नि0  शमशेर आलम द्वारा देखभाल क्षेत्र/चेकिंग संदिग्ध व्यक्ति/वाहन/ शान्ति व्यवस्था ड्यूटी के दौरान थाना क्षेत्र के ग्राम कोर्रा में पुरानी रंजिश को लेकर *दो पक्ष आपस में मारपीट करने की सूचना पर* मौके पर पंहुचकर उभयपक्ष को शान्ति व्यवस्था के दृष्टिगत काफी समझाया गया परन्तु उभयपक्ष अत्यधिक उग्र होकर आमदा फौजदारी हो गये, जिसपर उभयपक्ष के 04 व्यक्तियों को अन्तर्गत धारा 151,107,116 द0प्र0सं0 में नियमानुसार गिरफ्तार किया गया ।

उपरोक्त गिरफ्तार व्यक्तियों अन्तर्गत धारा 151,107,116 द0प्र0सं0 को नियमानुसार एस0डी0एम0, पट्टी के समक्ष लाया गया, जहां से एस0डी0एम0, पट्टी के द्वारा उपरोक्त सभी को 14 दिवस रिमांड पर जेल भेजा गया ।