डेकोरेटर का जनरेटर स्टेबलाइजर सामान उठा ले जाने का आरोप
डेकोरेटर का जनरेटर स्टेबलाइजर सामान उठा ले जाने का आरोप

डेकोरेटर का जनरेटर स्टेबलाइजर सामान उठा ले जाने का आरोप
बिंदु वर्मा ब्यूरो चीफ
प्रतापगढ़। शादी ब्याह में डेकोरेटर का काम करने वाले युवक का जनरेटर स्टेबलाइजर तार आदि एक व्यक्ति ने रख लिया है।
कंधई थाना क्षेत्र के रत्तोपुर गांव निवासी सुरजीत ने पुलिस को शिकायती पत्र देकर आरोप लगाया है कि वह डेकोरेशन का काम करता है। परमीपट्टी गांव का एक व्यक्ति उससे मांग कर उसका जनरेटर, पाइप, स्टेबलाइजर, तार आदि सामान ले गया था । जो अब देने से इंकार कर रहा है। जब वह सामान मांगने जाता है तो, वह उसे धमकियां दे रहा है। जिससे उसका व्यवसाय प्रभावित हो रहा है । पीड़ित ने पुलिस को प्रार्थना पत्र देकर सामान वापस दिलाए जाने की मांग की है। इस संबंध में कंधई थाना अध्यक्ष धीरेंद्र ठाकुर से पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि प्रार्थना पत्र मिला है। पुलिस भेजी गई है घटना सही पाए जाने पर उचित कार्रवाई की जाएगी।