जमीन पर कब्जा करने का विरोध करने पर युवक को पिटाई

बिंदु वर्मा ब्यूरो चीफ

प्रतापगढ़। पट्टी जमीन कब्जा करने का विरोध करने पर युवक को पड़ोसियों ने मारपीट कर घायल कर दिया। घटना की तहरीर पुलिस को दी गई है।

कोतवाली क्षेत्र के चिंतामणि पुर गांव निवासी अजय विश्वकर्मा ने पुलिस को शिकायती पत्र देकर आरोप लगाया है कि उसके घर के बाउंड्री के बगल स्थित तीन फीट जमीन पर उसके पड़ोसी जबरन कब्जा कर रहे थे। जबकि वह उक्त जमीन उसने इसलिए छोड़ रखा है कि अपनी बाउंड्री की मरम्मत या देखभाल करने के लिए उसे किसी दूसरे की जमीन में ना खड़ा होना पड़े आरोप है कि इसी जमीन पर वह लोग कब्जा कर रहे थे जब वह विरोध करने गया तो उसे मारपीट कर घायल कर दिया गया। घायल ने थाने पर शिकायती पत्र देकर कार्रवाई की मांग की है। पुलिस मामले की छानबीन में जुटी हुई है।