बाजार गए युवक पर चार लोगों ने किया हमला, चार पर मुकदमा
बाजार गए युवक पर चार लोगों ने किया हमला, चार पर मुकदमा

बाजार गए युवक पर चार लोगों ने किया हमला, चार पर मुकदमा
बिंदु वर्मा ब्यूरो चीफ
प्रतापगढ़। बाजार गए युवक पर पुरानी रंजिश को लेकर चार युवकों ने लाठी-डंडे से हमला बोल दिया। घायल की तहरीर पर पुलिस ने आरोपियों पर मुकदमा दर्ज किया है।
आसपुर आसपुर देवसरा थाना क्षेत्र के पूरेधनी गांव निवासी संजय उपाध्याय ने पुलिस को प्रार्थना पत्र देकर आरोप लगाया है कि बीते 26 अप्रैल को रात 8:30 बजे वह अमरगढ़ बाजार दवा लेने गया हुआ था। इस दौरान रास्ते में उसे घेरकर चार लोगों ने मारपीट कर लहूलुहान कर दिया। शोर-शराबे पर आसपास के लोग पहुंचे तो उसकी जान बची। घायल ने यह भी बताया कि पूर्व में भी उस पर हमला हुआ था। आरोपी उसके घर का घेराव भी किए थे। तब सुलह समझौता हो गया था। उसी रंजिश को लेकर उस पर हमला हुआ है। पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने बच्चा उर्फ़ नितिन तिवारी, इम्तियाज, सौरभ, शैलेश सरोज के खिलाफ मारपीट गाली-गलौज व धमकी की धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है।