पूर्व मंत्री राजेंद्र प्रताप उर्फ मोती सिंह एवं अपना दल प्रदेश अध्यक्ष राजकुमार पाल पहुंचे भाजपा कार्यालय
पूर्व मंत्री राजेंद्र प्रताप उर्फ मोती सिंह एवं अपना दल प्रदेश अध्यक्ष राजकुमार पाल पहुंचे भाजपा कार्यालय

पूर्व मंत्री राजेंद्र प्रताप उर्फ मोती सिंह एवं अपना दल प्रदेश अध्यक्ष राजकुमार पाल पहुंचे भाजपा कार्यालय
बिंदु वर्मा ब्यूरो चीफ
प्रतापगढ़ ।पट्टी।चल रहे नगर पंचायत चुनाव के प्रचार प्रसार में पूर्व कैबिनेट मंत्री उत्तर प्रदेश राजेंद्र प्रताप सिंह उर्फ मोती सिंह एवं भाजपा गठबंधन सहयोगी अपना दल के प्रदेश अध्यक्ष राज कुमार पाल पहुंचे पट्टी नगर पंचायत स्थित भाजपा कार्यालय। प्रेस वार्ता के दौरान पूर्व कैबिनेट मंत्री ने पट्टी भाजपा प्रत्याशी अशोक कुमार जायसवाल को लोगों से वोट देने की अपील की। और कहा की हमारे लिए देश और राष्ट्र सर्वोपरि इससे बढ़कर कोई संबंध नहीं हम इस बार ढकवा रामगंज और पट्टी तीनों सीटों को जीत रहे हैं जनता का भरपूर सहयोग मिल रहा है मंत्री जी ने कहा पट्टी नगर पंचायत की सीट पर 1995 भाजपा ने अपनी जीत दर्ज कराई है इस बार भी पट्टी नगर पंचायत में भाजपा भारी मतों से जीतने जा रही है। प्रचार प्रसार हेतु आए अपना दल एस के प्रदेश अध्यक्ष राजकुमार पाल ने कहा हम अपने गठबंधन धर्म का पूर्णतया पालन करेंगे और हम अपील करेंगे कि जो भी अपना दल के समर्थक हैं पूर्ण रूप से भाजपा को वोट देकर भारी मतों से विजई बनाने का काम करेंगे। प्रेस कॉन्फ्रेंस के माध्यम से बताना चाहता हूं कि अपना दल अपने गठबंधन धर्म का पूर्णतया पालन करेंगी। इस दौरान अशोक जयसवाल, विनोद मिश्रा, जिला पंचायत सदस्य पूनम इंसान, प्रवीण कुमार सिंह, विपिन सिंह, पूर्व नगर अध्यक्ष खेदन लाल जयसवाल, राना सिंह, समेत इलाके के तमाम गणमान्य लोग मौजूद रहे।